कल देशभर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर ट्ववीट कर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया।

इसी बीच खबर सामने आई है कि कल हरियाणा के चरखी दादरी के बाल्मीकि नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जहां पर भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता और महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट शामिल होने पहुंची थी। लेकिन इस दौरान भाजपा नेता बबीता फोगाट को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

इसकी जानकारी देते हुए पत्रकार मनदीप पुनिया ने ट्वीट कर बबीता फोगाट के विरोध किए जाने की तस्वीरें ट्वीट की है।

उन्होंने लिखा है कि कल भाजपा नेता Babita Phogat जब अपने होमटाउन चरखी दादरी एक कार्यक्रम में पहुंची तो किसानों ने उनके विरोध में काले झंडे दिखाए और कार्यक्रम का घेराव कर लिया।

उसके बाद वह पुलिस की मदद से पिछले दरवाजे से वहां से निकल गयी। ये वही किसान हैं जो मेडल जीतने पर सर आंखों पर बैठाकर रखते थे।

बताया जाता है कि चरखी दादरी में जहां भाजपा नेता बबीता फोगाट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी।

वहां पर किसान उनका स्वागत करने के लिए पहुंच गए। जहां किसानों ने बबीता फोगाट को काले झंडे दिखाते हुए जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की।

गौरतलब है कि यह ऐसा कोई पहला मौका नहीं है। जब किसानों द्वारा भाजपा नेताओं का इस तरह से विरोध किया गया हो। इससे पहले कई जगहों पर ऐसे मामले देखे जा चुके हैं। जहां कई लोगों ने भाजपा नेताओं को गांव से ही उल्टे पाँव भगा दिया।

बता दें, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में किसानों के अंदर भाजपा के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here