गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके लुइजिन्हो फलेरियो ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

दरअसल अगले साल गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइजिन्हो फलेरियो ने पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है।

उन्होंने गोवा विधानसभा अध्यक्ष को एक विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा है।

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस पत्र में कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की वजह से ही साल 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को बहुमत मिलने के बावजूद राज्य में उनकी सरकार नहीं बन पाई। क्योंकि दिग्विजय सिंह ने उन्हें राज्यपाल के पास जाने से रोक दिया था।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि गोवा के लिए मेरी प्रतिबद्धता सर्वोपरि है। मैं इसलिए कदम उठा रहा हूं ताकि गोवा के लोगों के लिए कुछ कर सकूं। उनके सपनों को पूरा कर सकूं।

माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह फैसला लिया है।

जल्द ही पूर्व कांग्रेस नेता कोलकाता के दौरे पर जाने वाले हैं। दरअसल उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है।

कांग्रेस के पूर्व नेता लुइजिन्हो फलेरियो का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत की इकलौती ऐसे नेता हैं। जो केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को चुनौती देने की क्षमता रखती है।

आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस छोड़कर लुइजिन्हो फलेरियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

दरअसल अगले साल गोवा में विधानसभा चुनाव में टीएमसी भी अपने उम्मीदवार उतार रही है। जल्द ही गोवा में टीएमसी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का भी ऐलान करने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here