आजकल देशभर से भाजपा नेताओं के द्वारा हिंसक और सांप्रदायिक बोल बोले जा रहे हैं। अभी ताज़ा मामला गुजरात से वलसाड के भाजपा विधायक भरत पटेल के ज़हरीले बोल बोले जाने का आया है। जिसमें पुलिस को धमकाते हुए बीजेपी विधायक ने दंगे करवाने की धमकी दे डाली है।

दरअसल गुजरात भाजपा विधायक भरत पटेल ने गणेश विसर्ज़न के दौरान हुए हंगामे में पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि “मैं जब चाहूं यहां दंगे करवा सकता हूँ!”

भाजपा विधायक के ऐसे हिंसक दंगा कराने की धमकी भरे बोल के बाद वहां की पुलिस सतर्क तो हो गयी। लेकिन अभीतक बीजेपी विधायक भरत पटेल पर गुजरात पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाई नहीं किया गया है।

दरअसल यह पूरा मामला रविवार का है जब गणेश विसर्जन का जुलूस वलसाड के तीथल रोड से गुजर रहा था। विसर्जन में जा रही भीड़ ने सड़क पर काफी हुड़दंग मचा दिया था।

जिसके बाद पूरा ट्रैफिक और सड़क पर आमजनो की यातायात बाधित हो रही थी। जिसे लेकर पुलिस और जुलूस में जा रहे भीड़ के बीच जमकर कहासुनी हो गई ।

बता दें की मामला इतना आगे बढ़ गया की स्थानीय भाजपा विधायक भरत पटेल ने मौके पर पहुँच कर पुलिस वालों को दंगे करवाने की धमकी दे डाली।

भाजपा विधायक के इस बिगड़े हिंसक बोल के पीछ कहीं गुजरात सरकार का संरक्षण तो नहीं है। क्यूंकि गुजरात की भाजपा सरकार ने अभीतक अपने हिंसक बोल बोलने वाले विधायक के ऊपर कोई पुलिसिया कार्यवाई नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here