गुजरात के राजकोट से बीजेपी विधायक अरविंद रैयाणी की बेहद शर्मनाक हरकत सामने अाई है। रैयाणी ने उस किचेन में थूक दिया जहां कोरोना लॉकडाउन से परेशान जरूरतमंदों का खाना बन रहा था। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक किस तरह से उस किचेन में थूक रहे हैं जहां जरूरतमंदों के लिए खाना बनता है। ये खाना उन लोगों में बांटा जाता है जिनके पास कोरोना लॉकडाउन के बाद खाने के लिए कुछ नहीं बचा। इस हरकत को लेकर बीजेपी विधायक पर कार्रवाई के रूप में 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिसे विधायक द्वारा भर दिया गया है।

दिलचस्प बात तो ये है विधायक ने इस जुर्माने को खुद जाकर नहीं भरा बल्कि अधिकारी को अपने दफ़्तर बुलाकर जुर्माने की राशि दी। जब इस मामले के बारे में मीडिया ने रैयाणी से सवाल पूछा तो उन्होंने सफ़ाई देते हुए कहा, ‘मैं सब्जी चख रहा था, तभी पत्रकार आ गए और बाइट लेने लगे। इसी कारण मुंह से सब्जी ही थूकी। मुझे पान-मसाला खाने की कोई आदत ही नहीं है। आज ही सीएम रुपाणी ने संदेश दिया है, तो मैं ऐसा कैसे कर सकता हूं?”

बता दें कि अरविंद रैयाणी की छवि इलाक़े के दबंग विधायक के रूप में है। विवादों से उनका पुराना संबंध है। इससे पहले वो विवादों में तब घिरे थे जब पिछले साल एक महिला कमेंटेटर ने उनपर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था। बाद में इस आरोप को खुद रैयाणी ने कबूल करते हुए महिला से माफ़ी भी मांग ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here