गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रेक्टर परेड के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड से पहले सिंघु बॉर्डर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद किसान संगठन के नेताओं ने आंदोलन की फिराक में दंगा करवाए जाने के आरोप लगाए थे।

लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्दू के भाजपा के साथ कनेक्शन सामने आ चुके हैं। जिसने किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची।

किसान संगठनों द्वारा पहले से ही ये आरोप लगाए जा रहे थे कि अगर ट्रैक्टर परेड के दौरान किसी भी तरह की हिंसा होती है तो यह पहले से सुनिश्चित दंगा ही होगा।

अब इस मामले में गुजरात से युवा नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “फिर से याद दिलाता हूँ। भाजपा पहलें सत्ता में आने के लिए दंगा करवाती थी और अब सत्ता में बने रहने के लिए दंगे करवाती हैं।”

इससे पहले हार्दिक पटेल ने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर किसान आंदोलन को बदनाम करना चाहती है और इसके लिए वह किसी भी हद तक जाएगी।

गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड खत्म होने के बाद लाल किले पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ही दंगा किया गया है। जिसकी आड़ में किसान आंदोलन को बदनाम किया जा सके।

आपको बता दे कि दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर समेत 37 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।

इस मामले में राकेश टिकैत ने कहा है कि 26 जनवरी को दिल्ली में जो भी घटना हुई। उसके पीछे प्रशासन की चाल थी। हमें जो रूट दिए गए थे। उन पर बैरिकेडिंग लगा दी गई।

किसानों को भ्रमित किया गया और असामाजिक तत्वों को जानबूझकर देने में एंट्री दे दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here