hardik patel
Hardik Patel

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 2 साधुओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

मंदिर में रहने वाले साधुओं की हत्या के बाद योगी के पुलिस प्रशासन पर तो सवाल उठ ही रहे हैं मगर साथ ही मीडिया पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुुओंं की भीड़हत्या के बाद तमाम टीवी एंकर रोने जिस तरह का शोर मचाया था बुलंदशहर में मरने वाले साधुओं के लिए उस तरह की कोई आवाज सुनाई नहीं दे रहे है।

मीडिया की इस दोहरे रवैए से नाराज होते हुए हार्दिक पटेल ने लिखा-

महाराष्ट्र में दो साधुओं की मॉबलिंचिंग के बाद अब उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या हुई हैं। महाराष्ट्र की घटना पर दो-दो घंटे टीवी डिबेट करने वाले, उत्तरप्रदेश की घटना पर चुप हैं। योगी आदित्यनाथ का इस्तीफ़ा क्यूँ नहीं माँगते। भाजपा के चमचे हर गुनाह का राजनीतिकरन करते हैं। हे राम..!

दरअसल महाराष्ट्र के पालघर भीड़ हत्या मामले को सांप्रदायिक रंग देने की तमाम कोशिश की गई। साथ ही तमाम टीवी एंकर द्वारा इसे जमकर राजनीति करने दिया गया था। रिपब्लिक टीवी के एंकर अरनव गोस्वामी ने तो आपा खोते हुए सोनिया गांधी के बारे में तमाम अपशब्द बोले थे।

सवाल यही उठता है कि महाराष्ट्र में दो साधनों की हत्या के बाद वहां के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने वाला मीडिया क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगने की हिम्मत करेगा ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here