modi shah
Modi Amit Shah

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में बीती रात हुई हिंसा को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। इस हमले को देश के युवाओं पर हमला बताया जा रहा है।

दरअसल, JNU के कैंपस में दर्जनों नकाबपोश गुंडे-बदमाश घुस गए और कैंपस में छात्रों और शिक्षकों को लोहे की रॉड, डंडों से धावा बोल दिया। इस समय गुंडे अपना मुँह ढंके हुए थे, मेन गेट की स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी गई थीं।

ये गुंडे दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में जेएनयू कैंपस में घुसे और करीब 20 छात्रों को लहूलुहान कर दिया, जिससे ये जान पड़ता है कि ये एक प्रायोजित हमला था। जिस समय छात्रों पर हमला हुआ उस समय छात्र हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

कैंपस में घुसे नकाबपोश गुंडों पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री और गृह मंत्री कपड़ों से दंगाइयों को पहचान लेते हैं, तो JNU में गुंडागर्दी करने वाले, छात्रों व अध्यापकों को पीटने वाले बदमाशों को कब पहचानेंगे? अब तो TV ने भी पहचान लिया है! #JNUattack

आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले मोदी ने देश में चल रहे नागरिक कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों के कपडे को लेकर भड़काऊं टिप्पणी दी थी। मोदी ने कहा था, ”देश में हिंसा कर रहे लोगों के कपड़े से उन्हें पहचान लीजिये”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here