jamia jnu
Jamia JNU

मोदी सरकार में देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं। कल रविवार रात दिल्ली के जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमे छात्र और शिक्षक बुरी तरह घायल हो चुके है। बता दें की कल शाम लगभग 50 से ज्यादा की संख्या में नक़ाबपोश बदमाश जेएनयू कैंपस में घुसकर धारदार हथियारों से छात्रों के ऊपर हमले किये और तोड़फोड़ मचाया है।

रविवार देर शाम जेएनयू परिसर के अंदर लाठी-डंडों और लोहे की रोड से लेस नक़ाबपोश बदमाश पेरियार और साबरमती हॉस्टल में घुसे और छात्रों पर अचानक हमला करना शुरू कर दिया।

हमलावरों ने छात्रों के ऊपर जानलेवा हथियारों से हमला किया है। जेएनयू के परिसर के अंदर हुए इस बर्बर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस पर भी आरोप लग रहे हैं। जेएनयू में हुए इस हमले के बाद लोग दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर आचोचनाएँ कर रहे हैं।

26 घंटे में एक भी गिरफ़्तारी नहीं, नक़ाबपोश आतंकी कौन थे? पुलिस किसके कहने पर इन्हें बचा रही है

पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा- जब पीटना था , तब कैम्पस में घुसे। जब पिटने देना था , तब कैम्पस में नहीं घुसे।ये देश की राजधानी की पुलिस है : एक और नया संगठित सरकारी आतंकी गिरोह।

दरअसल पूरे जेएनयू में हुए इस हमले के दौरान पुलिसकर्मी छात्रों को बचाने के लिए कैंपस के अंदर उन गुंडों को रोकने आगे नहीं आए। जेएनयू के घायल छात्रों ने आरोप लगाया है कि साबरमती के पास जब नकाबपोश गुंडों ने हमला करना शुरू किया। तब पुलिसकर्मियों ने छात्रों को बचाने की कोई कोशिश नहीं की।

JNU हिंसा पर बोले एक्टर विजय वर्मा- मंदिर बना रहे हैं राम का, हरकतें सारी रावण की

जब गुंडों द्वारा दिल्ली पुलिस के सामने ही छात्रों और शिक्षकों को पीटा जा रहा था। उस वक़्त दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस पुरे हमले को लेकर जेएनयू के छात्रों ने बीजेपी के छात्र विंग एबीवीपी और दिल्ली पुलिस द्वारा सुनियोजित हमला बताया बताया है।

क्यूंकि जब नक़ाबपोश गुंडे जेएनयू परिसर के अंदर छात्र-छात्राओं को बड़ी तरह पीट रहे थें उस वक़्त दिल्ली पुलिस युनिवर्सिटी के मेन गेट पर घंटों खड़ी रही। यहां तक की इन पुलिस वालों के सामने से नकाबपोश गुंडे अपने हथियार लहराते हुए कैंपस से बाहर निकल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here