पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें योगगुरु रामदेव ने कोरोना पीड़ितों और डॉक्टरों पर व्यंग्य किया था।

रामदेव की असंवेदनशील टिप्पणियों से आहत होकर इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ नवजोत सिंह दहिया ने शनिवार को पंजाब की जालंधर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। डॉ दहिया ने टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए हुए रामदेव पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वायरल वीडियो में रामदेव ऑक्सीजन की किल्लत पर व्यंग्य कसते हुए कह रहे हैं कि जिधर देखो, उधर मुफ्त का ऑक्सीजन भरा हुआ है लेकिन ये बावले ऑक्सीजन ऑक्सीजन कर रहे हैं।

कोरोना मरीजों का मजाक उड़ाते हुए रामदेव कह रहे हैं कि सांस लेने नहीं आता लेकिन ये ऑक्सीजन ऑक्सीजन किए जा रहे हैं। यह वायरल वीडियो रामदेव के हरिद्वार स्थित योग ग्राम का है।

रामदेव कहते हैं कि ये मरीज सिलेंडर सिलेंडर करते फिर रहे हैं और इसके बाद अपने नाकों के दोनों छिद्रों को दिखाते हुए कहते हैं कि ये सिलेंडर देखो, हुंह.. सिलेंडर कम पड़ गए।

इसके बाद रामदेव एक और सनसनीखेज दावा करते हुए कहते हैं कि एक मरीज का ऑक्सीजन लेवल 70 80 पर आ गया था। मैंने उन्हें एक घंटे रोजाना अनुलोम विलोम कराया और योगाभ्यास से ठीक कर दिया।

रामदेव के इन बयानों को आईएमए उपाध्यक्ष ने आपत्तिजनक माना है और मामला दर्ज करा दिया है। डॉ दहिया ने कहा कि इस तरह की बातें डॉक्टरों को अपमानित करने वाली हैं और इससे उनक मानहानी होती है।

डॉ दहिया ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और हम डॉक्टरों पर काफी ज्यादा प्रेशर आ गया है।

डॉ दहिया ने कहा कि हमें मेडिकल छा़त्रों और डॉक्टरों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो कोरोना मरीजों के इलाज एवं सेवा में लगे हुए हैं।

रामदेव जैसे लोग उनका सहयोग करने की बजाय उनका मजाक बना रहे हैं। रामदेव को नहीं पता कि कोरोना के दौरान मरीजों की सेवा करते हुए देश भर में 900 से ज्यादा डॉक्टरों की मौत हो गई है।

डॉ दहिया ने कहा कि रामदेव कह रहे हैं कि अनुलोम विलोम और प्राणायम से उन्होंने कई लोगों का ऑक्सीजन लेवल ठीक कर दिया।

ऐसा कहकर वो लोगों को भ्रमित कर रहे हैं ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उनके योगपीठ में आएं। डॉ दहिया ने कहा कि रामदेव प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं। उन पर आपराधिक मुकदमा चलना चाहिए।

डॉ दहिया ने कहा कि अगर पुलिस रामदेव के खिलाफ एक्शन नहीं लेगी तो वो कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि रामदेव ने कोरोना के मामले में गलत सलाह को सार्वजनिक किया है, इसके लिए उन्हें सजा दी जानी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here