देशभर में चल रही किसान आंदोलन को बड़ी तादाद में लोगों का समर्थन मिल रहा है। इस कड़ी में कई बड़े कलाकारों का नाम भी जुड़ चुका है। पंजाबी कलाकारों के साथ साथ हैं बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने किसानों के लिए आवाज़ उठाई है।

इस कड़ी में अब फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी जुड़ चुका है अपने जमाने के दिग्गज कलाकार रह चुके धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर सड़कों पर उतरे किसानों के पक्ष में ट्वीट किया है। धर्मेंद्र में लिखा है कि “किसानों को पीड़ा में देखकर बहुत ही दुखी हूं सरकार को जल्द ही कुछ ना कुछ करना चाहिए।”

दरअसल धर्मेंद्र मूल रूप से पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। जिसके कारण उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई है। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र द्वारा किए गए इस ट्वीट को शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने रिट्वीट किया है।

इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा है कि “काश आपके दर्द को हेमा मालिनी और सनी देओल भी महसूस कर पाते।” शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने धर्मेंद्र के ट्वीट पर तंज कसते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

दरअसल धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। जिन्होंने इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इसके विपरीत सनी देओल ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का समर्थन किया है सनी देओल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों की भलाई के बारे में सोचा है। ये कृषि कानून भी उनके पक्ष में हैं।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता जानबूझकर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कभी इस आंदोलन को खालिस्तानी समर्थक करार दिया जाता है। तो कभी इसे पाकिस्तानी और चीन के इशारे पर होने वाला आंदोलन बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here