भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चल रहा तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग का बड़ा बयान सामने आया है।

खबर के मुताबिक, कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश सीमा से चीन की सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीय लोगों को किडनैप कर लिया है।

कांग्रेस नेता का कहना है कि केंद्र सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द दखल देना चाहिए। इन 5 भारतीयों को चीन की सेना के चंगुल से छुड़ाना चाहिए।

इस मामले में कांग्रेस विधायक ने ट्वीट कर कहा, “चौंकाने वाली खबर। हमारे राज्य अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबासिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन के पीएलए द्वारा अपहरण कर लिया गया है। कुछ महीने पहले भी इसी तरह की घटना घटी थी। पीएलए और चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगवा लोगों को छुड़ाए। बताया जाता है कि तागिन समुदाय से संबंधित पांच लोगों का नाचो के पास जंगल से उस वक़्त किडनैप किया गया। जब वे शिकार कर रहे थे।

इस मामले में शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर कहा कि “अभी रात में ही तो हमारे रक्षामंत्री ने उँगलियों के इशारे से धमकाया था चीन को, फिर भी इस अहमक देश की ये जुर्रत।”

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन को आँखें दिखाई हैं। रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि सीमा पर विवाद के लिए चीन पूरी तरह से जिम्मेदार है। चीनी सेना का रवैया दोनों देशों के समझौते के खिलाफ है। हम इस गैर-जिम्मेदाराना गतिविधियों का माकूल जवाब देना भी जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here