कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की आकस्मिक हुई मौत पर पार्टी के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। हालांकि अब तक भी पार्टी के कई नेता यह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि राजीव त्यागी उनके बीच नहीं रहे।

गौरतलब है कि आजतक न्यूज़ चैनल पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस नेता राजीव त्यागी के साथ अपमानजनक भाषा में बात कर रहे थे।

बेंगलुरु हिंसा मामले पर चल रही बहस में संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को जयचंद बोल दिया और कहा कि तिलक लगाने से कोई हिंदू नहीं हो जाता। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि संबित पात्रा के इस बर्ताव से वह परेशान हो गए थे। जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

अब खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को पत्र लिखकर टीवी चैनलों पर होने वाली जहरीली डिबेट्स को रोकने का आग्रह किया है।

कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्विटर पर लिखा है कि “मैं सूचना प्रसारण मंत्री जावेडकर जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे मीडिया को एक एडवाइजरी जारी करें और उन पर डिबेट शो को लेकर आचार संहिता लागू की जाए।

लोकतंत्र की भलाई के लिए नागरिकता और पारस्परिक सम्मान को सुदृढ़ करने के लिए अपमानजनक, सनसनीखेज और विषैले टीवी डिबेट पर रोक लगनी चाहिए।”

इसी के साथ शेरगिल ने एक पत्र भी ट्वीट किया है। गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी की तहरीर पर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत के मामले में भाजपा नेता संबित पात्रा और न्यूज़ चैनल आज तक पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here