संगीतकार जावेद अख्तर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैंने अपनी जिंदगी के साढ़े चार साल का समय भोपाल में गुजारा है, मेरा बाल बाल भोपाल का कर्जदार है। बीजेपी ने क्या समझकर प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाया गया है, बीजेपी की इससे मानसिकता पता चलती है।

जावेद अख्तर ने कहा कि ये चुनाव अब तक के चुनावों में सबसे अलग है, ये देश की दिशा तय करने वाला चुनाव है, उन्हें मोदी और अमित शाह पसंद नहीं है। प्रज्ञा ठाकुर के श्राप वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जब उनके श्राप से एक देशभक्त ऑफिसर शहीद हो सकता है तो ऐसे श्राप को देश भर में इस्तेमाल करना चाहिए।

एंकर अंजना पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- आप लोग TRP बटोरने के लिए बेतुकी बहस करते हैं

अख्तर ने कहा कि मैं मोदी जी को ये सुझाव दूंगा कि इनके श्राप का हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों पर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतार कर खुद ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।

शिवसेना के बुर्के पर बैन की मांग को लेकर जावेद अख्तर ने कहा कि बुर्के पर भी कानून आना चाहिए और घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए।

अगर बुर्का को लेकर कानून आता है तो राजस्थन के घूंघट पर भी रोक लगनी चाहिए। उन्होने बीजेपी के बारे में बात करते हुए कहा कि भाजपा की ऐसी विचारधारा है कि अगर तुम भाजपा के पक्ष में नहीं हो तुम एंटी नेशनल हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here