दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए अब कई राज्यों के शहरों में महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है।

कल मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत के बाद आज उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील में भी किसानों की महापंचायत हुई। जिसमें हजारों की तादाद में किसान एकजुट हो हुए।

बताया जाता है कि इस महापंचायत में समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होने पहुंचे हैं।

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजीत सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी ने किसान आंदोलन को अब खुलकर समर्थन देने की घोषणा की है।

जिसके चलते आज रालोद नेता जयंत चौधरी मथुरा में हुई किसानों की महापंचायत में भी नजर आए हैं। इस दौरान जयंत चौधरी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस महापंचायत की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर रालोद नेता ने लिखा है कि “जो किसान के साथ नहीं, वो ही असली ग़द्दार है!”

बता दें, रालोद नेता ने कल गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात भी की थी। उन्होंने कहा था कि किसानों को उनकी पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन दिया जाएगा।

भाजपा पर हमला बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा है कि यह लड़ाई किसानों के अस्तित्व के लिए है। जिसे बचाने की कोशिश में वह और उनकी पार्टी हर संभव मदद करेंगे

कल यूपी के बागपत के बड़ौत में किसानों पर योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर भी जयंत चौधरी ने हमला बोला था।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस योगी सरकार के आदेश पर ही लाठीचार्ज किया। क्यूंकि इस सरकार की नीति ही ठोक दो वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here