किसान आंदोलन के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी कर रहे लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं।

ख़बर है कि बेहटा गांव में गुर्जर समाज के लोगों ने एक महापंचायत बुलाकर बीजेपी विधायक का बहिष्कार किया है। साथ ही उनके गांव में एंट्री पर भी बैन लगा दिया है।

बताया जा रहा है कि नंदकिशोर गुर्जर का ये बहिष्कार इसलिए किया गया है कि क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के साथ मारपीट की थी।

बेहटा गांव में की गई इस महापंचायत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक बुज़र्ग को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि गुर्जर समाज के लोग नंदकिशोर द्वारा राकेश टिकैत के बारे में दिए गए बयान से नाराज़ हैं, इसलिए वह उनका बहिष्कार करते हैं। वह गांव में आने का कष्ट न करें।

बता दें कि बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत को फांसी पर लटकाने की मांग की है।

जिसके बाद किसानों का गुस्सा नंदकिशोर के ख़िलाफ़ और ज़्यादा भड़क गया है।

वहीं बीजेपी में भी नंदकिशोर के खिलाफ़ आवाज़ उठनी शुरु हो गई है। लोनी नगर परिषद की चेयरमैन सुनीता धामा ने कहा कि ”नंदकिशोर गुर्जर ने माहौल बिगाड़ने का काम किया है। राकेश टिकैत शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे लेकिन नंदकिशोर गुर्जर ने विरोध में काम किया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here