प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष के दावेदार के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम चर्चा में है. लेकिन जेडीयू की तरफ़ से इस दावे को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहाकि नीतीश कुमार सिर्फ़ विपक्ष को एकजुट करने का काम कर रहे हैं, वो पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं.

पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने ये बात कही. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहाकि पीएम भ्रष्ट्राचारियों के खिलाफ़ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि उनके निशाने पर उनके विरोधी हैं.

ललन सिंह ने कहाकि येदुरप्पा से लेकर नारायण राएणे, सुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, अजित पवार, हेमंत बिस्वा समेत विपक्ष के अनेक नेता रहे हैं जिनके खिलाफ़ बीजेपी नेता भ्रष्ट्राचार के सबूत लेकर घूमते थे लेकिन जैसे ही इन्होंने बीजेपी का दामन थामा तो वो राजा हरिश्चंद्र हो गए.

उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री भ्रष्ट्राचार के खिलाफ़ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. बीजेपी वॉशिंग मशीन में जाकर भ्रष्ट्र नेता साफ़ हो जाते हैं.

पीएम पर निशाना साधते हुए जेडीयू अध्यक्ष ने कहाकि उनकी जुमलेबाज़ी पर अब कोई यकीन नहीं करता है.

पीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम को लेकर ललन सिंह ने कहाकि विपक्षी पार्टियां बैठकर ये तय करेंगी कि प्रधानमंत्री पद के लिए किसका नाम होगा. फिलहाल नीतीश कुमार का नाम सिर्फ़ दिमाग की उपज है.

तीन सितंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चार सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. तीन दिवसीय यह कार्यक्रम पटना में जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगा.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्ष व सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं को मिलाकर करीब 75 नेता शामिल हो सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here