jignesh mevani
Jignesh Mevani

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। अब गुजरात के जाने-माने बहुजन नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है।

जिग्नेश मेवानी ने ट्विटर पर लिखा- लोकतंत्र दांव पर है’- रंजन गोगोई 12 जनवरी 2018 इसी तारीख को 4 जजों ने Press Conference के जरिए मोदी सरकार पर धावा बोला था।

मैंने रंजन गोगोई की तरह बेशर्म किसी को नहीं देखा, ये आदमी अब संसद में बैठेगाः जस्टिस काटजू

उनमें राज्य सभा के लिए नवनिर्वाचित रंजन गोगोई जी भी शामिल थे। परसो वो ‘Anti-National’ थे और कल मोदी जी से गले मिल रहे थे। सब गोलमाल है !

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने गोगोई पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा था कि , “मैं 20 साल वकील और दूसरे 20 साल जज रहा हूं। इस दौरान मैंने कई अच्छे और कई बुरे जजों को जाना।

लेकिन मैंने भारतीय न्यायपालिका में किसी भी न्यायाधीश को इस यौन विकृत रंजन गोगोई के जितना बेशर्म और अपमानजनक नहीं देखा। शायद ही कोई ऐसी बुराई हो जो इस आदमी में नहीं। अब ये आदमी भारत की संसद में जा रहा है। हरी ओम”।

गोगोई के राज्यसभा जाने पर पूर्व जस्टिस लोकुर बोले- क्या आखरी किला ‘न्यायपालिका’ भी ढह गया है?

आपको बता दे कि 2018 में जस्टिस रंजन गोगोई समेत चार जजों ने एक साथ मिलकर न्यायपालिका के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें इन सभी ने एक स्वर में कहा था कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है, उसको बचा लीजिए और आज गोगोई के राज्यसभा जाने पर उनके कई साथी जज इसपर सवाल खड़े रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here