justice lokur
Justice Lokur

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के राज्यसभा जाने पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। तमाम राजनीतिक दल जस्टिस गोगोई द्वारा दिए गए फैसलों पर सवाल उठा रहे है। इसी बीच पूर्व जस्टिस मदन बी लोकुर ने भी सवाल दाग दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस लोकुर ने रंजन गोगोई के राज्यसभा जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “गोगोई का इतनी जल्दी राज्यसभा जाना बहुत ही आश्चर्जनक बात है”।

कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि न्यायमूर्ति गोगोई को क्या सम्मान मिलेगा? इसलिए नामांकन आश्चर्यजनक नहीं है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इतनी जल्दी कैसे हो गया।

जस्टिस लोकुर के अनुसार, गोगोई को राज्यसभा भेजना न्यायपालिका की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को फिर से परिभाषित करने के लिए मजबूर करेगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा- क्या आखिरी किला भी ढह गया है।

आपको बता दे कि पूर्व जस्टिस लोकुर भी उन चार जज में से एक हैं जिन्होंने जस्टिस गोगोई के साथ मिलकर न्यायपालिका के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें इन सभी ने एक स्वर में कहा था कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है उसको बचा लीजिए और आज गोगोई के राज्यसभा जाने पर उनके साथी जस्टिस लोकुर द्वारा यह सवाल बहुत सारे सवाल खड़े करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here