raghvendra mishra
Raghvendra Mishra

जिस ‘भगवा’ रंग को त्याग का प्रतीक माना जाता है, वो अब बलात्कारियों की पहचान बनता जा रहा है। स्वामी नित्यानंद और स्वामी चिन्मयानंद के बाद एक और भगवाधारी को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए शख़्स का नाम राघवेंद्र मिश्रा है, जो दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का छात्र है।

राघवेंद्र पर आरोप है कि उसने जेएनयू की एक छात्रा को अपने कमरे पर मिलने के लिए बुलाया और उसका बलात्कार करने की कोशिश की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राघवेंद्र के खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की मर्यादा भंग करने के लिए उस पर हमला या जबरदस्ती) और 323 (जान-बूझकर किसी को चोट पहुंचाना)  के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि राघवेंद्र जेएनयू के संस्कृत अध्ययन केंद्र का छात्र है। उसे ‘जेएनयू का योगी’ भी कहा जाता है। राघवेंद्र को ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा प्रशंसक है और उन्हीं की तरह कपड़े पहनता है। राघवेंद्र का पूरा गेटअप योगी की तरह रहता है। जेएनयू कैंपस सहित सोशल मीडिया पर मौजूद उसकी तस्वीरों में भी उसे भगवा कपड़े में देखा जा सकता है।

राघवेंद्र छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहा है। वह पहले एबीवीपी का कार्यकर्ता रह चुका है। 2019-20 सत्र में उसने JNU छात्रसंघ का निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here