rana ayyub
Rana Ayyub

31 जनवरी से संसद में बजट सत्र चल रहा है। संसद में पक्ष विपक्ष से खूब बयानबाज़ी हो रही है। एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। एक दूसरे पर तंज कैसे जा रहे हैं। इस बजट सत्र में गाँधी, गोडसे, हिन्दू -मुस्लिम, देशभक्त, देशद्रोही, सब की चर्चा की जा रही है। दिल्ली में चुनाव होने के कारण बजट सत्र में गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने आज संसद में भाषण दिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ये आरोप लगाया की 1984 में सिख दंगे के आरोपी को कांग्रेस ने अपना मुख्यमंत्री बनाया है और कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है की हम देश में अल्पसंख्यक को प्रताड़ित कर रहे हैं।

मुस्लिमों को जिंदा जलाने वालों की बेल पर हैरानी कैसी? इनका मास्टरमाइंड तो देश चला रहा है : राणा अय्यूब

कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद का नाम लेते हुए पीएम मोदी ने उन पर और उनकी पार्टी पर आरोप लगाते हुए 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों का ज़िक्र किया। पीएम के इस भाषण के बाद विपक्ष ने नाराज़गी ज़ाहिर की। इस भाषण का विरोध सोशल मीडिया पर भी हो रहा है।

पत्रकार और लेखिका राणा अय्यूब ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया की- ‘मुस्लिम विरोधी नरसंहार के आरोपी को प्रधानमंत्री भी बनाया गया’।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की राणा अयूब का ये ट्वीट गुजरात दंगों की बात करता है। गुजरात दंगों में कई लोगों की जान गयी थी और पीएम मोदी पर भी दंगा भड़काने का आरोप लगा था। राणा अयूब गुजरात फाइल्स किताब की लेखिका हैं जिसमें उन्होंने गुजरात दंगों के बारे में तफ्तीश से लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here