भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बढ़ रहे मौतों के आंकड़े डराने वाले हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में और भी इजाफा होने वाला है। फिलहाल हर दिन देश में 3 से साढ़े लाख संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

देश के कुछ राज्य कोरोना संक्रमण के चलते काफी बुरी स्थिति में है। कई राज्यों में अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही है।

जिसके चलते कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं।

अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला लिया है।

इस कड़ी में उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “कृपया मुझे भरोसेमंद द्वारा रजिस्टर्ड एनजीओ के बारे में जानकारी दें। जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटने में मदद कर सके यह कंसंट्रेटर ब्रिटेन से सीधे उन तक पहुंचाए जाएंगे।”

इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारों ने इस महामारी से लड़ने के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाएं हैं। जिनमें प्रियंका चोपड़ा, सोनू सूद, सोनम कपूर, मनोज बाजपाई, तापसी पन्नू और आदिल हसन जैसे नाम शुमार है।

ट्विंकल खन्ना द्वारा किए गए इस ट्वीट को पत्रकार उमाशंकर सिंह ने रीट्वीट करते हुए अभिनेता और भाजपा समर्थक अनुपम खेर पर कटाक्ष किया है।

पत्रकार उमाशंकर सिंह ने लिखा है कि बहुत बढ़िया पहल ट्विंकल खन्ना, कुछ सीखिए Anupam Kher जी !

आपको बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में सोशल मीडिया पर किए गए एक ट्वीट की वजह से चर्चा में आए थे। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की वकालत की थी। लेकिन सोशल मीडिया की वजह से उनकी जमकर खिंचाई की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here