भारत में आई कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए आगे आने वाले नेताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके अलावा कई नेताओं से सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने का मामला सामने आया है।

इस कड़ी में अब कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी का नाम भी जुड़ गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस नेता श्रीनिवास से पूछताछ के लिए आज दिल्ली पुलिस भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यालय पहुंची थी।

कांग्रेस नेता ने बताया है कि दिल्ली पुलिस पूछताछ में हमसे यह सवाल कर रही थी कि यही मदद के नाम पर हमने कालाबाजारी तो नहीं की। दिल्ली पुलिस ने पूछा कि हम लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और वैक्सीन कहाँ से दे रहे हैं।

दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता पर की गई इस कार्रवाई से पार्टी में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

कांग्रेस का कहना है कि इस तरह का कदम उठाकर कोरोना मरीजों की मदद करने से रोकना भाजपा का असली चेहरा दर्शाता है।

इस मामले में पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि “दिल्ली पुलिस का @srinivasiyc से पूछताछ करना साबित करता है कि सरकार खुद सकारात्मक नहीं नकारात्मक है।

जब युवानेता की खाल में छिपा ट्रोल महामारी में साम्प्रदायिकता का गंदा खेल खेल रहा था, तब श्रीनिवास न जाने कितने परिवारों के लिए ईश्वर के दूत बन कर आए। क्या मीडिया आज भी चुप रहेगा?”

वहीँ पत्रकार अजित अंजुम ने भी ट्वीट किया है। उनका कहना है कि “7 साल से मोदी- मोदी करने वाले पत्रकारों/कलाकारों ने भी इस मुश्किल वक्त में @srinivasiyc से ही मदद मांगी. ऑक्सिजन सिलिंडर से लेकर रेमडीसीवीर तक मुहैया कराकर सबकी मदद भी उन्होंने ही की.

यहां तक कि दूतावासों ने भी उनसे ही मदद मांगी. आज उसी शख्स को घेरने की तैयारी हो रही है?”

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता श्रीनिवास दिल्ली में फैले कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया के जरिए भी पीड़ित परिवारों की हर तरह से मदद कर रहे थे। जिसके लिए उनकी काफी तारीफ़ भी हो रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here