इस देश में सबसेे ज्यादा देशभक्ति का पाठ भाजपा नेता दूसरों को पढ़ाते हैं। सबसे ज्यादा दूसरों को देशद्रोही होने का प्रमाण पत्र बांटते हैं लेकिन कोई ऐसा कुकर्म नहीं जिसमें इस पार्टी के नेता संलिप्त नहीं होते हैं।

ब्रुक फार्मा कंपनी को रेमडेसिविर दवाई को महाराष्ट्र में बेचने की इजाजत नहीं है लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता शिरीष चौधरी ने 20 हजार से भी ज्यादा रेमडेसिविर दवाई की खरीद की। उसे गैरकानूनी तरीके से स्टॉक किया और संकट के समय में उसे ज्यादा मुनाफे पर बेच दिया।

वरिष्ठ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष को टैग करते हुए कहा है कि भाजपा नेता शिरीष चौधरी राष्ट्र विरोधी व्यक्ति है।

जो महामारी के दौरान भी मुनाफा कमाने में लगा हुआ है। नड्डा और संतोष से स्वाति नेे पूछा है कि इस तीसरे दर्जे के अपराधी को आपने अभी तक पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं किया?

स्वाति ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन मंत्री से पूछा है कि क्या ये वही मूल्य है जो आप आरएसएस में सिखते और सिखाते हैं। इस आदमी को जेल में होना चाहिए।

 

वहीं इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति में भी उबाल है। एनसीपी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक कहते हैं कि ब्रुक फार्मा कंपनी ने महाराष्ट्र को रेमडेसिविर दवाई की आपूर्ति करने का वायदा किया था, लेकिन बाद में वो मुकर गए।

नवाब मलिक ने कहा कि ब्रुक फार्मा केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव की कंपनी है, लिहाजा उन पर वहीं का कानून लागू होता है।

ऐसे में महाराष्ट्र को रेमडेसिविर से वंचित रखने की साजिश केंद्र सरकार की साजिश प्रतीत होती है क्योंकि संघ शासित प्रदेशों में केंद्र सरकार का कानून मान्य होता है।

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर भी ईशारा करते हुए कहा कि भाजपा नेता शिरीष चौधरी जैसा आपराधिक गिद्ध जिसने इस महामारी में भी लूट कमाने से परहेज नहीं किया, अगर वो जेल नहीं जाता है तो मेरे मन में उद्धव ठाकरे के प्रति जो सम्मान है वो समाप्त हो जाएगा।

स्वाति चतुर्वेदी ने आरोपी भाजपा नेता पर एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here