गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के पीछे पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है।

आरोप है कि दीप सिद्धू ने ही किसानों को लाल किले के अंदर दाख़िल होने के लिए उकसाया था। उनके कहने पर ही किसानों ने वहां निशान साहब और अपने संगठन का झंडा फहराया था।

अब सवाल ये उठता है कि आख़िर दीप सिद्धू है कौन, जिसके उकसाने पर किसान उग्र हो गए। दीप सिद्धू के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह बीजेपी सांसद सनी देओल के करीबी हैं। वह सनी देओल के लिए 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार भी कर चुके हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत का आरोप है कि सिद्धू कोई किसान नहीं बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। बीजेपी ने उनका इस्तेमाल कर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की है।

दीप सिद्धू के बीजेपी से कनेक्शन को साबित करने के लिए उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ नज़र आ रहे हैं।

हालांकि हिंसा में दीप सिद्धू का नाम सामने आने के बाद बीजेपी ने उससे किनारा कर लिया है।

बीजेपी सांसद सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, “आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 दिसंबर को, ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द”।

सनी देओल के इस सपष्टीकरण से ये तो साफ़ है कि दीप सिद्धू उनके करीबी रह चुके हैं। अब सिद्धू बीजेपी के संपर्क में नहीं है, इसको लेकर कोई ठोस दावा नहीं किया जा सकता।

दीप सिद्धू के बीजेपी से पुराने रिश्तों के आधार पर हिंसक घटनाओं में बीजेपी की भूमिका पर सवाल उठना लाज़मी है।

लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि देश का मेनस्ट्रीम मीडिया ये सवाल नहीं उठा रहा। जिसपर संदेह जताया जा रहा है।

पत्रकार नवीन कुमार ने इस मामले में मीडिया की ख़ामोशी को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लाल किले पर झंडा लहराने में बीजेपी के प्यारे दीप सिद्धू का नाम आने के बाद टीवी वाले/वालियां नहीं पूछ रही कि क्या इस बलवे के पीछे बीजेपी है?

दीप सिद्धू बीजेपी सांसद सनी देओल का दाहिना हाथ है। वो लाल किले पर क्या कर रहा था? सवाल उठाने में दही क्यों जम रहा? देश का असली गद्दार कौन?”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here