कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 2 महीनों से किसान संगठनों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था। कल ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसानों की छवि को खराब करने के लिए कई जगह हिंसा को अंजाम दिया गया।

लाल किले पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू का सीधा कनेक्शन भारतीय जनता पार्टी के साथ है। जिसपर किसानों को उकसा कर दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार रूटों पर ट्रैक्टर परेड निकालने से अलग लाल किले की तरफ ले जाया गया।

इस मामले में अब भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर इस घटना में भाजपा नेता का हाथ होने का शक जाहिर किया है।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि “सोशल मीडिया पर कुछ खबरें चल रही हैं कि पीएमओ के करीबी भाजपा के सदस्य ने लाल किले में हुए ड्रामे के दौरान भड़काऊ शख्स के तौर पर काम किया है। इस खबर को चेक किया जाए और जानकारी दी जाए।”

इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें यह कहा गया है कि लाल किले में हुई हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू भाजपा सांसद सनी देओल का कैंपेन मैनेजर रह चुका है।

इस खबर को शेयर करते हुए शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

अपने अधिकारी का फेसबुक अकाउंट पर इमरान प्रतापगढ़ी ने सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कही गई बात की खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि साजिश की परते खोलेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठनों के नेताओं ने कहा है कि दिल्ली में हुई हिंसा से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

ये भाजपा के लोगों द्वारा किया गया। लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाले लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here