गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के लिए कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये घटना पूरी तरह से गृह मंत्री अमित शाह की नाकामी है। उन्हें इस घटना के बाद पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

सुरजेवाला ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि दिल्ली में लालकिला से लेकर आईटीओ तक उत्पात मचता रहा।

लेकिन गृह मंत्री कोई भी एक्शन लेने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि पिछले साल दिल्ली दंगा हुआ। उस समय भी गृह मंत्री की असफलता सामने आई।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुफिया तंत्र की विफलता सामने आई। इसके लिये भी अमित शाह को जिम्मेदारी लेनी चाहिये।

इस घटना के बाद उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्रीमंडल से बाहर किया जाना चाहिए।

इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने दीप सिद्धू के बीजेपी कनेक्शन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि लालकिला की घटना की जांच की जानी चाहिये।

उन्होंने यहां सरकार पर उपद्रवियों के साथ मिलकर हिंसा की साज़िश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर किसान मोर्चा नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने ने मोदी सरकार-उपद्रवियों की मिलीभगत व साजिश को बेनकाब किया”।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के मामले में अबतक 200 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं दो दर्जन से भी ज्यादा किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

लेकिन इस मामले जिन लोगों पर हिंसा को भड़काने के आरोप हैं, उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।

वहीं हिंसक घटनाओं के बाद दो गुट ने किसान आंदोलन से ख़ुद को अलग करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह और भानु प्रताप ने आंदोलन से अगल होने की घोषणा कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here