प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव में लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। चुनावी मंच से लोगों को लोक लुभावन वादें कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी द्वारा पिछले दिनों की इस टिप्पणी को लेकर भी उनपर निशाना साधा,

जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें हर दिन दो-तीन किलों गलियां सुनने को मिलती है। कांग्रेस नेता ने कहा की ‘जो देश में नफरत फैलाने का काम करते हैं वें लोग भी विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं।’

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर बरसे हैं।

उन्होंने कहा- ‘पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश हो या गुजरात विधानसभा चुनाव दोनों जगह सिर्फ जनता को असल मुद्दों से भटकाने वाली भाषणबाज़ी कर रहे हैं। देश के मूलभूत सवालों को भटकाने के लिए पीएम मोदी सिर्फ झूठ का सहारा ले रहे हैं।’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा- देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को दो-दो बार चुनने का काम किया है और उनका हक़ बनता है कि अपने मुद्दों के लिए लोग उनसे सवाल पूछें। इसी देश में गांधी को गोली मारी गयी, जिसने गोली मारी उसकी तस्वीर पर संघ और भाजपा वाले फूल माला चढ़ाते हैं।

कन्हैया कुमार ने उस टिप्पणी को लेकर भी कोसा जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि लोग उन्हें रोज़ दो तीन किलो गालियां देते हैं।

इसे लेकर कांग्रेस नेता ने कहा- ‘क्या फर्क पड़ता है कि लोग उन्हें दो किलो तीन किलो या पचास किलो गालियां दे रहे हैं।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। गाँधी को गोली मारने वाले को जो लोग प्रमोट और उसे फॉलो करते हैं। आज वह झूठा विक्टिम कार्ड खेलकर जनता को बहला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here