देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से पहले उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर प्रदेश को भारत का नंबर वन राज्य करार दिया गया है।

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफों की झड़ी लगा दी।

पीएम मोदी का कहना है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश को योगी सरकार द्वारा काफी अच्छी तरह से संभाला गया है। उत्तर प्रदेश कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाले राज्यों में से एक है।

इस मामले में सीपीआई कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि

कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने सबसे अच्छे तरीक़े से सम्भाला है’ इस स्तर का झूठ सिर्फ़ हमारे यशस्वी बयानवीर प्रचारमंत्री जी ही बोल सकते हैं।”

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के विकास से जुड़े 1500 करोड रुपए से अधिक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वाराणसी को पूर्वांचल का बड़ा मेडिकल हब करार दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का गुणगान करते हुए बोले कि मैं काफी समय से इस बारे में चर्चा कर रहा हूं। क्योंकि उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों की लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी।

मुझे समझ नहीं आ रहा कि यूपी में हुए कौन से विकास कार्यों की चर्चा की जाए और कि नहीं छोड़ा जाए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों की सच्चाई हमने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देख ली है। जब राज्य के अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए बेड, दवाएं और ऑक्सीजन मौजूद नहीं थी।

इलाज के अभाव में हजारों परिवारों ने अपने लोगों को खोया है। योगी सरकार की इस संदर्भ में काफी किरकिरी हुई है।

अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा योगी सरकार की छवि सुधारने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here