पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली के दौरे पर आ रही हैं।

जहां वह कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात करने वाली है।

राजनीतिक सूत्रों की मानी जाए तो ममता बनर्जी और सभी विपक्षी दलों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुलाकात होगी। क्योंकि इसमें साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा हो सकती है।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद ममता बनर्जी के एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के साथ भी बैठक किए जाने की आशंका जताई का रही है।

दरअसल हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जिस तरह से ममता बनर्जी ने भाजपा को मात दी है।

कई विपक्षी दल ममता बनर्जी के साथ मिलकर भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने की बात कह चुके हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस विपक्षी मोर्चे में ममता बनर्जी की अहम भूमिका हो सकती है।

इससे पहले आज तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन की अगुवाई में चुनाव आयोग के साथ पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ के मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

दरअसल पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुछ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में देरी की जा रही है। जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस नाराजगी भी जाहिर कर चुकी है।

चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा है कि हमने चुनाव आयोग से विधानसभा उपचुनाव 6 महीनों के अंदर आयोजित करवाए जाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here