‘हॉट सीट’ बन चुके बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से आज (9 अप्रैल) सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। कन्हैया को तमाम वामपंथी दलों का समर्थन प्राप्त है।

कन्हैया के नामांकन में शामिल होने के लिए जेएनयू के उनके अनेक साथी बेगूसराय पहुंच चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, गुरमेहर कौर, नजीम की मां फातिमा नफीस, गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी, शहला रशीद, छात्र नेता रामा नागा… आदि कन्हैया के नामांकन में पहुंचे हैं।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए शहला ने कहा ‘गिरिराज सिंह और तनवीर हसन जैसे बड़े नेताओं के बीच भी कन्हैया जीत दर्ज करने में सफल होंगे क्योंकि वो नेता नहीं बेटा हैं। मैं यहां के लोगों से विनती करने आई हूं कि हम बड़े नेताओं का आदर करते हैं लेकिन देश को भविष्य का नेता चुनना चाहिए। कन्हैया इंसाफ की आवाज़ है।’

कन्हैया के लिए वोट मांगने बेगूसराय पहुंचे जिग्नेश, कहा- कन्हैया अच्छा इंसान है, उसे वोट दें

8 अप्रैल की शाम अपने नामांकन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कन्हैया कुमार ने एक फेसबुक किया। लिखा- ‘साथियों, कल नौ अप्रैल, 2019 को मुझे बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना है। यह चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा, बल्कि वे सभी मेरे साथ उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं जो समाज की सबसे पिछली कतार में खड़े लोगों के अधिकारों के साथ संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

ताकत कितनी भी बड़ी हो, एकजुटता के उस जज़्बे के सामने छोटी पड़ ही जाती है जो आपकी हर बात में झलकता है। हमेशा की तरह इस बार भी मुझे पक्का यकीन है कि कल मुझे आपका प्यार और समर्थन ज़रूर मिलेगा। उम्मीद है जो साथी बेगूसराय में हैं वे समय निकालकर इस मौके पर मेरे साथ ज़रूर मौजूद रहेंगे।’

बेगूसराय की जनता ने ठान लिया है कि नफरत उगलने वाले ‘गिरिराज सिंह’ को हराना है : कन्हैया कुमार

9 तारीख की सुबह रैली शुरू होने से पहले कन्हैया कुमार एक ट्वीट कर अपने समर्थकों से अनुशासित रहने की अपील की। उन्होंने लिखा ‘आज नामांकन रैली में आने वाले समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे अनुशासित रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। कृपया एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवा की गाड़ियों, स्कूल बस आदि को पहले निकलने दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।’

नामांकन के लिए घर से निकलते वक्त कन्हैया ने माँओं का स्नेह लिया। उन्होंने अपनी मां और नजीब की मां के साथ दो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘माँओं के आशीर्वाद और दुआओं के साथ नामांकन के लिए निकल रहा हूँ। यह सीख उनसे ही मिली है कि लक्ष्य चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो अगर हम लगातार कोशिश करें तो जीत ज़रूर मिलती है। और यह भी कि पूरी दुनिया के दुख-दर्द को अपना दुख-दर्द समझना ही इंसान होने की पहली शर्त है।’

बता दें कि बेगूसरया की सीट पर कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के विवादित नेता गिरिराज सिंह और राजद नेता तनवीर हसन से है। बीजेपी ने जाति के समीकरण को साधते हुए गिरिराज सिहं को यहां से उतारा है। वहीं राजद नेता तनवीर हसन जमीन पर मजबूत हैं। तनवीर हसन को पिछले चुनाव में मोदी लहर के बावजूद करीब 3,69,892 वोट मिले थे। तेजस्वी यादव को पूरी उम्मीद है कि तनवीर हसन राजद को यह सीट जीता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here