लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने शुरु हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है। रुझानों के आंकड़े एक्सिट पोल के आंकड़ों से काफी मिलते जुलते हैं।

सुबह 11:30 बजे तक के रुझानों पर गौर करें तो बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुकी है। अगर नतीजे रुझानों के मुताबिक रहते हैं तो बीजेपी के लिए ये जीत 2014 से भी बड़ी होगी। 2014 में बीजेपी ने सबसे अधिक 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ 331 सीटों पर आगे है। कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में कुछ सुधार जरूर किया है। 2014 में कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वह अपने सहयोगी दलों के साथ इस बार 97 सीटों पर आगे चल रही है।

लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में 542 सीटों पर वोट डाले गए। इस चुनाव में मुख्यतौर पर सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए से है। कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा है। जिसमें टीएमसी, डीएमके, एसपी-बीएसपी और वाईएसआर का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here