प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके खिलाफ ‘सभी चोर’ एकजुट हो गए हैं। चुनावों में मेरा समर्थन करने के लिए मैं आपको पैसे दूंगा मेरे विरोधियों के पास पैसे नहीं हैं। क्या आप मेरा समर्थन करेंगे?

ये बयान किसी BJP समर्थक नहीं बल्कि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब पाटिल दानवे का है जिन्होंने पिछले दिनों यानी की दो मार्च को जनसभा में ये बात कही।

दरअसल BJP नेताओं को विपक्ष का सवाल पूछना रास नहीं आ रहा है। वो कभी उन्हें देशद्रोही करार दे रहें तो कभी सीधे सीधे गद्दार ही घोषित कर दे रहें है।

BJP की वेबसाइट हैक, कांग्रेस नेता बोले- जो अपनी वेबसाइट सुरक्षित नहीं रख सकते वह देश की सुरक्षा क्या करें

पिछले दिनों पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक पर BJP अध्यक्ष अमित शाह ने जब 250 आतंकी मारे जाने का दावा किया तो इसपर विपक्षी नेताओं ने सवाल किया जब सेना को नहीं पता कितने मरे तो शाह को कैसे पता है कितने मरे।

ऐसे दावों से महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष और जालना से सांसद रावसाहेब दानवे को बल मिला जिसकी वजह से उन्होंने विपक्ष को चोर बता दिया और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई।

आइये, गोदी मीडिया के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ते हैं, फिर से जनता बनते हैं, नेता का नहीं जनता का भारत बनाते हैं : रवीश कुमार

बीजेपी नेता के इस बयान पर समाजवादी पार्टी की नेता और प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्विटर पर लिखा, भाजपा के आला अधिकारियों और चुनाव आयोग को जल्द से जल्द इस घटना पर संज्ञान लेना चाहिए, BJP के नेता जनता को खुले आम कह रहे हैं कि ‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें पैसा दूंगा’ जनाब देश की जनता बिकाऊ नहीं है।

ये पहली बार नहीं है जब किसी BJP नेता ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसे शब्द कहें हो। इससे पहले यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान सपा बसपा और कांग्रेस की तुलना बीजेपी से की थी। जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी और इसका नुकसान भी उने कई जगहों पर उठाना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here