देशभर में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी सिलसिले आज दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक कई लोगों ने पैदल मार्च किया।

जिसमें लोगों की मुख्य मांगें थी, पहला आदिवासियों को जंगल से बेदखल करने का विरोध और दूसरा 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ तमाम विपक्षी संगठनों, आदिवासी संगठनों, दलित संगठनों ने अपनी आवाज बुलंद की।

इन दोनों मामलों पर लगभग पूरा विपक्ष एक साथ नज़र आ रहा है। चाहे वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हो या फिर बसपा अध्यक्ष मायावती।

भारत बंद की सफलता से डरे PM मोदी! 13 प्वाइंट रोस्टर पर अध्यादेश ला सकती है सरकार

वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- हमारे आदिवासी और दलित भाई-बहन संकट में हैं।

प्रधानमंत्री की झूठी क़समों और झूठे वादों ने आज उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। उनके जंगल और जीवन के अधिकार पर निरंतर हमला हुआ है। वन अधिकार छीने जाने से। संवैधानिक आरक्षण में छेड़छाड़ से, मैं पूरी तरह से उनके साथ हूँ।

बता दें कि भारत बंद का असर बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान समेत देशभर में देखने तो मिल रहा है। शायद यही वजह है कि मोदी सरकार अब बैकफुट आ रही है। बीजेपी को ये अच्छे से पता है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले SC, ST और OBC की ये नाराजगी भारी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here