जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी को तकरीबन ढ़ाई साल होने वाले हैं और अभी तक पुलिस और सीबीआई उन्हें ढ़ूढने में नाकाम रही है। जैसे-जैसे वक़्त बीत रहा है, उनके मिलने की उम्मीद भी कम होती जा रही है। लेकिन ऐसे में भी नजीब की माँ फातिमा नफीस ने अपने लाल का इंतेज़ार करना नहीं छोड़ा है।

फातिमा नफ़ीस को उम्मीद है कि जिस तरह भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने छोड़ दिया और वह घर वापस आ गए उसी तरह उनके लाल को भी एबीवीपी छोड़ देगी और वह घर वापस लौट आएगा।

बता दें कि 16 अक्टूबर 2016 को बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर नजीब अहमद से मारपीट की थी। जिसके बाद वह ग़ायब हो गया था।

अभिनंदन वर्धमान के भारत लौटने के बाद फातिमा नफीस ने ट्विटर के ज़रिए कहा, “हमारे जवान अभिनंदन को पाकिस्तान ने छोड़ दिया है। मेरे बेटे नजीब को एबीवीपी कब छोड़ेगी”।

न्यूज18 से बात करते हुए फातिमा नफ़ीस ने कहा, “जब से नजीब गायब हुआ है देश में हर तरह की परेशानी आती है, लेकिन समय रहते ही उसे सुलझा भी लिया जाता है। हमारे जंबाज पायलट को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन वक्त पर हम उसे भी छुड़ा लाए।

लेकिन मेरे बेटे नजीब के गायब होने में ऐसा क्या है कि सरकार और देश की बड़ी से बड़ी एजेंसी दिल्ली पुलिस, सीबीआई और एसआईटी उसे तलाश नहीं कर पा रही है। मैं जानना चाहती हूं कि मेरा बेटा कब लौटकर आएगा। कब एबीवीपी उसे रिहा करेगी”।

ग़ौरतलब है कि फातिमा नफीस पिछले दो सालों से भी ज़्यादा समय से अपने बेटे की तलाश में दिल्ली के चक्कर काट रही हैं। इस दौरान वह शासन से लेकर प्रशासन तक से मदद की गुहार लगा चुकी हैं। लेकिन अभी तक नजीब का कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों का कहना है कि नजीब का इंतेज़ार करते-करते अब फातिमा नफीस बीमार होती जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here