देश के दो बड़े मीडिया हाउस दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर विभाग द्वारा टैक्स चोरी करने के आरोप में छापेमारी की गई है।

बताया जाता है कि दैनिक भास्कर ग्रुप के भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद समेत अन्य ठिकानों पर। वहीँ भारत समाचार के प्रमोटर्स, एडिटर इन चीफ के ठिकानों पर आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी की गई है।

दरअसल इन दोनों मीडिया चैनलों द्वारा मोदी सरकार और योगी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा जा रहा था।

जहां दैनिक भास्कर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोगों के सामने सच्चाई लाने के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी।

जिसमें बताया गया था कि किस तरह से सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लाखों लोगों की जान गई। वहीँ भारत समाचार न्यूज़ चैनल द्वारा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कुप्रबंधन की रिपोर्टिंग की गई थी।

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की नेता और राज्यसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हुए नुकसान के आंकड़े दिखाने के बाद दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों और प्रमोटर्स के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी। इससे यह संदेश मिलता है कि अगर गोदी मीडिया की तरह नहीं रेंगोंगे तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दैनिक भास्कर ने अप्रैल मई के महीने में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भारत में हुई तबाही पर कुछ ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी।

दैनिक भास्कर द्वारा इस संदर्भ में एक सीरीज चलाई गई थी। जिसमें देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और वैक्सीन की कमी की वजह से लोगों को हुई भारी परेशानियों और उनकी समस्याओं को दिखाया गया था।

इसके साथ ही दैनिक भास्कर ने इस कवरेज में उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी के किनारे बनाए गए शवों की भयावह स्थिति को भी उजागर किया था।

जिसकी वजह से सरकार की दुनिया भर में किरकिरी हुई है। बता दें, अब मोदी सरकार ने दावा किया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here