देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्वीटर अकाउंट घंटे भर के लिए लॉक कर दिया गया था। खुद रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मेरे साथ आज एक अजीब सी बात हुई।

ट्विटर ने घंटे भर के लिए मेरा अकाउंट लॉक कर दिया। मुझ पर कथित तौर पर अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया, लेकिन बाद में उन्होंने मेरे अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया।

वहीं ट्वीटर ने भी केंद्रीय मंत्री के अकाउंट को ब्लॉक करने की पुष्टि करते हुए बताया कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि माननीय मंत्री का अकाउंट डीएमसीए की एक नोटिस की वजह से थोडी देर के लिए ब्लॉक कर दिया गया था।

ट्वीटर प्रवक्ता ने कहा कि हमारी अपनी नीतियां हैं। हम अपनी कॉपीराइट नीतियों के तहत, कॉपीराइट मालिकों और उनके आधिकारिक प्रतिनिधियों की ओर से की गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हैं।

वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय कानून एवं आईटी मंत्री के साथ हुई इस घटना पर चुटकी ली और ट्वीटर पर लिखा कि “ओह हो हो… माननीय आईटी मंत्री महोदय जी… सॉरी आपका ट्वीटर अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया”

इसी के साथ ही महुआ मोइत्रा ने कहा कि महीनों तक जम्मू कश्मीर के लाखों लोगों को इंटरनेट की सेवा से वंचित रखा जाएगा। कर्म ही काफी नहीं है !

मालूम हो कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, बार बार कश्मीर में इंटरनेट की सेवा को बंद कर दिया जाता है। कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद तो महीनों के लिए इंटरनेट बंद किया गया था।

अभी कुछ ही दिन पहले जब पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक बुलाई तो उसके पहले भी 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसके साथ ही 48 घंटे के लिए हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस को भी बंद रखने का प्रस्ताव जारी कर दिया गया।

इसी मुद्दे को टीएमसी सांसद ने उठाया और केंद्र सरकार को घेरा। सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर आवाज उठाते हुए कहा कि 01 घंटे के लिए केंद्रीय मंत्री का ट्वीटर ब्लॉक हो जाता है तो उन्हें तकलीफ हो जाती है।

महसूस किजिए कि महीनों महीनों तक जम्मू कश्मीर के लोगों की इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाती है, उन पर क्या गुजरती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here