कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार दूसरे दिन भारत में ढाई लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। हर दिन बढ़ रहे मामलों को कंट्रोल कर पाने में सरकार नाकामयाब दिख रही है।

दरअसल देश के प्रधानमंत्री इस वक्त पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि वह पश्चिम बंगाल में होने वाले तीन चरणों के चुनाव के लिए अब प्रचार नहीं करेंगे। क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काफी बढ़ रहे हैं।

बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में लगभग 9000 करोड़ के नए मामले सामने आ चुके हैं।

अब खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बड़ा फैसला लिया है।

ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। इसके अलावा बाकी चुनावी रैलियों का समय भी कम कर देंगी।

बताया जाता है कि ममता बनर्जी की अगले हफ्ते में कुल 17 चुनावी रैलियां होने वाली थी। जिसमें से उन्होंने कोलकाता में होने वाली सभी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया है।

इस बारे में टीएमसी प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर बताया है कि ममता बनर्जी कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी।

वह प्रतीकात्मक तौर पर 26 अप्रैल को शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिर्फ एक मीटिंग करेंगी। बाकी सभी जिलों में चुनावी रैलियों का समय घटाकर 30 मिनट किया।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के बिगड़ रहे हालात को देखते हुए राहुल गांधी और ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में ”अपना बूथ कोरोना मुक्त” अभियान की शुरुआत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here