देश में आई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। इसका अंदाजा भारत में हर दिन बढ़ रहे मामलों से लगाया जा सकता है। देश में लगातार दूसरे दिन ढ़ाई लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में सरकार द्वारा महाकुंभ पर रोक ना लगाए जाने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। दरअसल महाकुंभ में शामिल होने के बाद हजारों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

अब तक महाकुंभ में सैंकड़ों की संख्या में कोरोना मामले आ चुके हैं। इसी बीच खबर सामने आई कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महाकुंभ में शामिल हुए कई श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

लेकिन यह लोग अस्पताल में इलाज करवाने के विपरीत वहां से भाग गए हैं। जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के टिहरी जिले के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अचानक वह लोग वहां से भाग निकले।

इस संदर्भ में पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है और राजस्थान सरकार को भी सूचित कर दिया गया है। क्योंकि यह सारे लोग राजस्थान से ही महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे थे।

इस मामले में शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि “अस्पताल से भागना या मेडिकल स्टाफ से अभद्रता करने से कोरोना ठीक नहीं होगा, सारे संक्रमित श्रद्धालुओं से अपील है कि प्रॉपर ट्रीटमेंट लें और कोरोना मुक्त हो जायें वरना देश की मीडिया उन्हें बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी।”

गौरतलब है कि इस महीने महाकुंभ के मौके पर हरिद्वार में 50 लाख से ज्यादा लोग एकजुट हुए थे और गंगा में शाही स्नान किया था।

जिसके बाद भारी तादाद में साधु संत और आम लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते मोदी सरकार ने दो शाही स्नान के बाद महाकुंभ को प्रतीकात्मक रूप से चलाए जाने की अपील की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here