पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर ममता बनर्जी ने राज्य में चुनाव बाद हुए राजनीतिक हिंसा पर भी अपना पक्ष रखा और इसके लिए चुनाव आयोग को साफ तौर पर जिम्मेदार ठहराया।

ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले तीन महीनों से राज्य में आचार संहिता लगी हुई है और इस वजह से उनके हाथ में कानून व्यवस्था की बागडोर नहीं है। ऐसे में राज्य में प्रशासन निष्क्रिय और अक्षम था लेकिन अब ऐसा नहीं हो, ये सुनिश्चित किया जाएगा।

शपथ ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करती हूं कि वो सहनशील बनें।

आज पूरा देश बंगाल की ओर देख रहा है. हिंसा किसी भी प्रकार की हो, वो सही नहीं है। राज्य में किसी भी तरह से लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन सहन नहीं किया जाएगा। किसी भी पार्टी का समर्थक हो, उसे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

ममता बनर्जी ने कहा कि चूंकि पिछले 3 महीने से राज्य का पूरा शासन, कानून व्यवस्था और प्रशासनिक नियंत्रण चुनाव आयोग के हाथों में था, इसलिए 3 मई तक जो हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं।

आज से बंगाल के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी मैं संभाल रही हूं. हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे किसी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद राज्य में हिंसा की खबरें हैं। टीएमसी कार्यकर्ताओं पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा का आरोप लग रहा है तो कई इलाकों से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टीएमसी समर्थकों पर हिंसा करने की खबरें सामने आ रही हैं।

सीएम ममता बनर्जी इस तरह के माहौल से बेहद चिंतित हैं और अब वो हिंसा करने वालों पर एक्शन के मूड में नजर आ रही हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल अशांति पंसद करता। बंगाल एक शांतिपूर्ण प्रदेश है। मैं खुद भी हिंसा को पसंद नहीं करती। तीसरी बार सरकार बनाने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता कोविड के खिलाफ जंग है तो दूसरी प्राथमिकता राज्य में हिंसा रोकनी है।

मैं चेतावनी देना चाहती हूं कि अगर कोई भी अशांति फैलाता है या ऐसा करने की कोशिश करता है तो मेरी सरकार ठोस कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here