mamata banerjee
Mamata Banerjee

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार देर रात नकाबपोश गुडों ने छात्रों और प्रोफेसरों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई छात्र और शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए हैं। हमले में ज़्यादातर वामपंथी विचारधारा से जुड़े छात्र घायल हुए हैं। घायल हुए छात्रों का आरोप है कि ये हमला आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी ने किया है।

हमले में एबीवीपी का नाम आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी चीफ़ ममता बनर्जी ने इस हमले को लेकर मोदी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने हिंसा के वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ये बहुत विचलित करने वाले हैं। ये सुनियोजित ढ़ंग से लोकतंत्र पर हमला है। जो कोई उनके खिलाफ बोलेगा उसे पाकिस्तानी घोषित कर दिया जाएगा और देश का दुश्मन करार दे दिया जाएगा। हमने इससे पहले देश में इस तरह के हालात नहीं देखे हैं”।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने हमले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के अंतर्गत काम नहीं करती है। वहां की पुलिस केंद्र सरकार के अधीन काम करती है। एक तरफ वो लोग बीजेपी के गुंडों को भेज रहे हैं और दूसरी ओर पुलिस को काम नहीं करने दे रहे हैं। पुलिस इसमें क्या कर सकती है जब उन्हें ऊपर से आदेश दिया जा रहा हो। ये एक फासीवादी सर्जिकल स्ट्राइक है”।

बता दें कि हमले में घायल हुए कई छात्रों और मौके पर मौजूद योगेंद्र यादव एवं कई पत्रकारों ने हमले में पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया है। इन लोगों का कहना है कि पुलिस गुंडों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। छात्र कैंपस के पीटे जा रहे थे और पुलिस गेट के बाहर खड़ी तमाशा देख रही थी। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

ग़ौरतलब है कि जिस समय छात्रों पर ये हमला हुआ उस समय छात्र हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए ही हिंसा को अंजाम दिया गया। हमले में कई छात्र इतनी बुरी तरह से घायल हुए हैं कि उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है। जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को भी इस हमले में बुरी तरह से पीटा गया है, जिसमें उनका सिर फट गया है। बदमाशों ने जेएनयू में घुसकर सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here