twinkle khanna
Twinkle Khanna

जवाहरलाल नेहरू विश्वविधालय (JNU) हिंसा के बाद देश में गुस्से का माहौल है। विपक्षी नेताओं से लेकर देश की कई जानी-मानी हस्तियां इस हिंसा पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए सरकार और पुलिस से जवाब तलब कर रहे हैं। पूछा जा रहा है कि आखिर हिंसा के आरोपियों को कब पकड़ा जाएगा?

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आश्वासन भी दे रही है कि जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा जाएगा। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है।

स्ट्रीट लाइट बंद करके और मुँह छिपाकर चोर और आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं : सुशांत सिंह

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “भारत, जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा प्राप्त है। यह वह देश है जिसने डर में जीने से इनकार कर दिया है। आप हिंसा करके लोगों को दबा नहीं सकते और ज्यादा विरोध होगा, प्रदर्शन ज्यादा होंगे, सड़कों पर ज्यादा लोग उतरेंगे।”।

ट्विंकल के ट्वीट से साफ़ हो गया है कि जब तक हमारे देश में छात्र और उसके मुद्दों की जगह किसी और चीज को ज्यादा जरूरी समझा जाएगा तो सरकार द्वारा पोषित भीड़तंत्र इस देश को तबाह कर देगा। जेएनयू हिंसा में अभी तक दोषियों की पहचान न होने के कारण लोगो का गुस्सा बढ़ता जा रहा है जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here