पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को टैक्स इंडिया ऑनलाइन पोर्टल पुरस्कार-2022 में बोलते हुए मीडिया को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार की कमियों को उजागर नहीं करती है।

खैर, बीजेपी की वफादार गोदी मीडिया हर समय अपना सारा ध्यान सरकार की चापलूसी में लगाएगी तो ऐसी प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है।

युवा पीढ़ी ने सरकार पर दबाव बढ़ाया है: मनमोहन

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीयों की एक नई पीढ़ी उभरी है जो अच्छा काम करने लिए निष्पक्ष और पारदर्शी होने के लिए इस सरकार पर दबाव बढ़ा रही है।

आपको बता दें कि अग्निवीर कार्यक्रम पर युवाओं ने काफी आक्रोश दिखाया था। हाल हीं में यूपी टीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ट्रेन की बोगियों में बोरियों की तरह भरकर जा रहे थे। इस घटना के बाद भी युवाओं का गुस्सा सामने आया था। युवाओं के कोई भी अन्याय होता है और उनकी आवाज नही सुनी जाती तब वे ट्विटर पर अपनी मुद्दों को ट्रेंड कराते हैं।

जिस तरह न्यूज चैनल पर प्रतिदिन लोगों को दंगों के लिए उकसाया जा रहा है। दिन रात सिर्फ हिंदू मुस्लिम डिबेट कराकर समाज में नफरत घोली जा रही शायद इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व पीएम ने कहा कि “लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका है- उसका काम है राष्ट्र निर्माण करना ना की सरकार के पक्षकार का काम करना।

नितिन गडकरी ने की मनमोहन सिंह की तारीफ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की।

कहा कि उन्होंने जो आर्थिक सुधार के कदम उठाए थे, उससे देश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिली। कहा कि आर्थिक सुधारों के लिए देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ऋणी है।

टैक्स इंडिया ऑनलाइन पोर्टल पुरस्कार-2022 (TIOL Awards 2022) कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत के गरीब लोगों को इसका लाभ प्रदान करने के इरादे से एक उदार आर्थिक नीति की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here