देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कल पंजाब राज्य के नागरिकों के नाम एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पिछले साढ़े सात साल के कार्यकाल के दौरान खूब गलत काम किए लेकिन कभी भी अपने गलत कामों के लिए माफी नहीं मांगी.

डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद की बड़ी गरिमा होती है.

मैं 10 साल तक इस देश का प्रधानमंत्री रहा लेकिन कभी भी मैंने इस पद की मर्यादा को कम होने नहीं दिया. मैंने हमेशा ज्यादा बोलने की बजाय काम करने को तरजीह दी. कभी सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की.

डॉ सिंह ने कहा कि भाजपा देश में सब कुछ अच्छा दिखाने की कोशिश कर रही है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.

पूर्व पीएम ने कहा कि इतिहास पर दोष लगाने से अपने गुनाह कम नहीं किए जा सकते.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं होता बल्कि योजनाओं को पूरा करने से होता है. डॉ मनमोहन सिंह ने पंजाब की अवाम से अपील की कि वो कांग्रेस को वोट दें ताकी पंजाब को खुशहाल बनाया जा सके.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का राष्ट्रवाद फर्जी है. यह अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति पर चलता है.

डॉ सिंह ने कहा कि साल भर से चीनी फौज भारत की पवित्र भूमि पर बैठी है. इस सरकार को संविधान पर विश्वास नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं का अवमूल्यन किया जा रहा है.

सरकार देश के अंदर किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं कर सकी और विदेश नीति के मोरचे पर भी फेल साबित हुई है.

डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को अब तक यह समझ आ गया होगा कि जबरन गले पड़ने और बिना बुलाए बिरयानी खाने पहुंचने से रिश्ते नहीं सुधरा करते.

डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि आज एक साल से चीन हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा हुआ है. सरकार इसे दबाने की कोशिश कर रही है. यह ठीक नहीं है. आज पुराने दोस्त हमसे टूट रहे हैं.

वहीं पूर्व पीएम ने कहा कि पीएम की सुरक्षा के नाम पर पंजाब और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को बदनाम किया जा रहा है.

पंजाब और पंजाबियत को किसान आंदोलन के दौरान भी बदनाम करने की साजिश रची गई. पंजाबियों की बहादुरी, देशभक्ति और दिलेरी पर पूरा देश गर्व करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here