देवबंद, मैनपुरी के बाद अब रामपुर में महागठंधन की संयुक्त रैली हुई। रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और रामपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी आज़म खान मौजूद रहे। रैली के दौरान मायावती ने लोगों से आज़म खान को वोट देने की अपील की।

मायावती ने यहा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज़म खान के खिलाफ धिनौने हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं। इस भीड़ और जोश को देखकर लग रहा है कि जातिवादी और संकीर्ण मानसिकता वाली पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देने वाले आज़म खान यहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे, चाहे भाजपाई कितने भी हथकंडे क्यों न इस्तेमाल कर लें।

बीएसपी सुप्रीमो ने लोगों से कहा कि जब भाजपा वाले आपसे वोट मांगें तो आप उनसे पहले पांच साल का हिसाब मांगियेगा। भाजपा ने पांच सालों में धन्ना सेठों को मालामाल बना दिया है। कुछ लोग विदेश भाग चुके हैं और वहां अपना व्यापार चला रहे हैं। केंद्र से मोदी को और प्रदेश से योगी को बाहर करना है।

मायावती ने मुलायम सिंह के साथ मंच किया साझा, कहा- मुलायम मोदी की तरह फर्जी नेता नहीं

इस दौरान मायावती ने राफेल मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि रक्षा सौदे भी इससे अछूते नहीं रह गये हैं। बोफोर्स घोटाले में जब लोग सड़क पर उतर आये थे तब जैसे कांग्रेस को अपना शासन छोड़ना पड़ा था वैसे ही अब राफेल मामले के चलते भाजपा बाहर जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए झूठे वादों के कारण ही जनता का विश्वास उठने लगा है। चुनाव में साम, दंड, भेद अपनाएगी बीजेपी, चुनावों में बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत। लोग बीजेपी के हथकंडों से सावधान रहें, चुनावी घोषणा पत्र के वादों में आप लग न फंसे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here