मैनपुरी में आज (19 अप्रैल) महागठबंधन की संयुक्त रैली हो रही है। इस रैली में 24 साल बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा नेता मुलायम सिंह यादव मंच पर एक साथ नज़र आए। यहां दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

मैनपुरी के क्रिस्चियन मैदान में आयोजित इस रैली में मायावती ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ़ करते हुए लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जी असली, वास्तविक हैं। वे बीजेपी की तरह नकली या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी रूप से पिछड़े वर्ग के नहीं हैं।

मायावती के भतीजे की अपील- BJP की जमानत जब्त करवाए, यही EC को हमारा सही जवाब होगा

उन्होंने कहा कि मोदी ने तो सत्ता का दुरुपयोग किया है। अगड़ी जाति को मोदी ने पिछड़ी में शामिल कराया। मोदी पिछड़े वर्ग का कोई भला नहीं कर सकते। मुलायम पिछड़ों के असली नेता हैं, इसलिए मुलायम को मैनपुर में आप रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जिताएं।

इस दौरान मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता से किए वादों का ज़िक्र करते हुए उनपर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मोदी ने पिछले चुनाव में कई चुनावी वादे किए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद विदेशों में जमा काला धन वापस देश के हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। क्या किसी को भी ये रुपए मिले”?

2014 में मोदी लहर बनाने वाले अंबानी ने कांग्रेस का किया प्रचार, ये सत्ता परिवर्तन की आहट है?

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी की संकीर्णवादी, सांप्रदायिक नीतियों की वजह से उनकी सरकार वापस चली जाएगी। उनकी चौकीदारी की नाटकबाजी भी नहीं बचा पाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की दो चरणों के ही चुनाव में हालत खराब हो गई है। मोदी क्या-क्या नहीं बोलते। मोदी जी सुनिए। आपने हमारे गठबंधन को सराब कहा है तो गठबन्धन को नशा चढ़ गया है। हम अब बीजेपी को बाहर कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here