रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी हाल ही में कांग्रेस नेता और दक्षिण मुंबई से पार्टी के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के लिए समर्थन बटोरते दिखाई दिए हैं.

एक वायरल वीडियो में मुकेश अंबानी समेत कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक और टॉगलहेड के अध्यक्ष कृष रामनानी भी देवड़ा के लिए प्रचार कर रहे हैं. मिलिंद देवड़ा ने खुद इस वीडियो को ट्वीट किया है.

वीडियो में मुकेश अंबानी ने कहा की मिलिंद को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक ईको-सिस्टम की अच्छी समझ है. वो साउथ मुंबई के लिए सही व्यक्ति हैं.

फ्रेंच अख़बार का ख़ुलासाः राफेल डील के बाद ‘अंबानी’ का 1125 करोड़ का टैक्स हुआ माफ

वहीं मिलिंद देवड़ा ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘छोटे दुकानदार से लेकर बड़े उद्योगपति तक, दक्षिण मुंबई के का मतबल उद्योग है. हमें मुंबई में उद्योग-धंधों को वापस लाकर युवाओं को नौकरी प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए और यही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.’

मिलिंद देवड़ा 2019 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के साउथ मुंबई चुनावी क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि ये वीडियो लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा क्योंकि मुकेश अंबानी और उदय कोटक का चेहरा है. पर मुझे गर्व है कि कि पान वाला भी मेरा समर्थन कर रहा है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगभग अपने हर भाषण में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी को आरोपों के घेरे में खड़ा कर देते हैं. कभी रफ़ाएल सौदे के चलते तो कभी जिओ के चलते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here