कहां से ‘पिछड़े’ हैं आप? अगर आप सचमुच ‘पिछड़े’ हैं तो

1. आपके सारे दरबारी, सलाहकार और मददगार सिर्फ कुलीन, कारपोरेट और अगड़े क्यों है भाई?

2. आपके शासन में भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दलित-पिछड़े समाज के कितने बौद्धिक वाइसचांसलर बने?

3. संविधान के प्रावधानों को तोड़-मरोड़कर ‘अगड़ों’ को आरक्षण देने का फैसला किस सरकार ने किया? 13 सूत्री रोस्टर का मामला कहां से खड़ा हुआ? इस फैसले से सर्वाधिक घाटा दलित-पिछड़ों-आदिवासियों का हुआ!

4. आपके मंत्रिमंडल के शीर्ष 10 मंत्रालयों में पिछड़े समुदाय के कितने मंत्री हैं?

5. दलित-बहुजन समाज से आए रोहित वेमुला जैसे अत्यंत प्रतिभाशाली शोध छात्र ने किन राजनीतिक शक्तियों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या की थी?

6. भारत में ओबीसी कमीशन है। इसके जरिए पिछड़ों को खंड-खंड करने की योजना कौन बना रहा है? इसका कुल बजट कितना है?

7. यूपी में मुठभेड़ हत्याओं में मारे गये युवाओं में तकरीबन 60 फीसदी पिछड़े समुदाय के लोग हैं! अपने को ‘ओबीसी’ बताकर अपने आपको ‘विक्टिम’ साबित करने में जुटे प्रधानमंत्री जी, ऐसा क्यों होता है?

8. अभी नौ लोगों को भारत सरकार में सीधे संयुक्त सचिव बनाकर पदस्थापित किया गया! इनमें कोई भी IAS नहीं! फिर भी बन गए Joint secretary. इनमें कितने लोग ‘पिछड़े’ समुदायों से हैं प्रधानमंत्री जी?

9. बीते पांच सालों में भारतीय जेलों में पिछड़े वर्गों से आए विचाराधीन कैदियों की संख्या कितनी रही?

10. बीते पांच सालों में मौजूदा सरकार के विभिन्न कारपोरेशंस, थिंक टैंकों, बड़े संस्थानों और अन्य संस्थानों में ओबीसी समाज से कितने लोगों को नियुक्त किया गया?

किसे धोखा दे रहे हैं, जनाब? अपने ‘ओबीसी’ होने के नाम पर आम लोगों को क्यों बेवकूफ बना रहे हैं?

(ये लेख वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश उर्मिल की फेसबुक वॉल से लिया गया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here