congress
Congress

यस बैंक संकट को लेकर आम जनता और कारोबारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। YES बैंक की शाखाओं बाहर लोगों की भीड़ जमनी शुरू हो गयी है सभी अपने पैसे निकालने की मांग कर रहे है।

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद ज़िले के यस बैंक पर मौजूद लोगों का कहना है कि मोदीजी कहते है की पक्के में काम करो और जब हम पक्के में काम करते है तो हमारे पैसे पर ही पाबंदी लगा दी जाती है।

यस बैंक के बाहर मौजूद रवि कुमार गर्ग के अनुसार, मेरा यस बैंक में करंट खाता है और कल ही मेरे खाते में 6 लाख रूपये आए है जिससे मुझे लोगों की पेमेंट करनी है लेकिन बैंक वाले बोल रहे है सिर्फ 50 हज़ार ही निकाल सकते है इतने कम रूपए से में कैसे कारीगरों की पेमेंट कर पाऊंगा मैने चेक काटे है वह भी क्लियर नहीं हो रहे है।

अब यस बैंक भी डूबा! पप्पू यादव बोले- चिंता न करें, मोदी मंत्र का जाप करें, दर्द का अहसास नहीं होगा

यस बैंक के ग्राहकों का कहना है कि उनके घर में शादी है लेकिन मैनेजर बोल रहा है हम 50 हज़ार ही दे पायंगे उससे ज्यादा के लिए आपको दिल्ली जाकर परमिशन लानी पड़ेगी। जिस कारण लोगो को अपने ही पैसे निकालने में चक्कर काटने पड़ रहे है।

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने यस बैंक संकट को लेकर ट्वीट करके कहा- ‘2019 में 3 लाख 80 हज़ार 826 करोड़ रुपए की पूंजी वाले यस बैंक पर 2 लाख 41 हजार 500 करोड़ रुपए का कर्ज है। अगर भाजपा को विधायक ख़रीदने से फ़ुर्सत मिल जाये तो कुछ बैंक भी बचा लेना।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here