vijayvargiya bjp
Vijayvargiya BJP

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए इंदौर को आग के हवाले करने की धमकी दी है।

दरअसल, शुक्रवार दोपहर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) शहर की समस्याओं को लेकर कमिश्नर के घर के बाहर धरना दे रहे थे।वह अफसरों से मिलकर समस्याओं पर चर्चा करना चाहते थे। लेकिन कमिश्नर उनसे मिलने नहीं आए। इसपर बीजेपी नेता इस कदर भड़क गए कि अधिकारियों के खिलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों इस्तेमाल करने लगे और शहर को आग के हवाले करने की धमकी देने लगे।

जावेद अख़्तर ने चित्रा त्रिपाठी को लगाई फटकार, बोले- आप पत्रकार हैं तो निष्पक्ष पत्रकारिता करें

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं, ‘‘हमसे मिलने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं है, इतने बड़े हो गए क्या, इतनी औकात हो गई क्या उनकी (कमिश्नर)। हम लिखित में पत्र दे रहे हैं कि हम मिलना चाहते हैं, इतने बड़े अधिकारी हो गए क्या। उन्हें समझना चाहिए कि वे जनता के नौकर हैं। ये बर्दाश्त नहीं करेंगे अब। वो तो हमारे संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज आग लगा देता इंदौर में।’’

इंदौरः BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दी धमकी, कहा- शहर में आग लगा दूंगा

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा- बेटा बल्लामार- बाप आगबाज..! सुनिये ! इंदौर में माफियाओं पर जारी कार्रवाई से तिलमिलाये भाजपा के महासचिव इंदौर शहर को आग लगाने की धमकी देते हुये..! —पश्चिम बंगाल का अनुभव सर चढ़कर बोल रहा है..? कैलाश जी, किसी मुग़ालते में मत रहना, अब शिवराज का सर्कस नही, कमलनाथ की सरकार है।

बता दें कि इससे पहले  कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम कर्मी की बल्ले से पिटाई की थी। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो उनको गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here