javed akhtar
Javed Akhtar scolds anchor Chitra Tripathi

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर सवाल करने पर मशहूर लेखक जावेद अख़्तर ने आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) को नसीहत दी है। उन्होंने कहा, “आप पत्रकार हैं निष्पक्ष होकर पत्रकारिता किया करें।”

दरअसल जावेद अख़्तर नागरिकता कानून को लेकर आजतक पर चित्रा त्रिपाठी से बात कर रहे थे। जब चित्रा ने जावेद अख़्तर से सवाल पूछा कि “कौन से लोग है जो नागरिकता कानून की आड़ में अपनी राजनीति चमका रहे है।”

उसके जवाब में जावेद अख़्तर (Javed Akhtar) ने कहा कि आप पत्रकार है आपको निष्पक्ष होकर सवाल करना चाहिए पत्रकार को यह तय नहीं करना चाहिए कि वह किस तरफ है आपके सवाल से पक्षपात साबित हो रहा है, आप एंकर है आपको निष्पक्ष रहना चाहिए।

असल में जावेद अख़्तर का यह कहना सिर्फ चित्रा तक सिमित नहीं था बल्कि उन्होंने इस जवाब के जरिए मीडिया की वर्तमान स्तिथि को भी उजागर किया है।

जावेद अख़्तर ने नागरिकता कानून का विरोध करते हुए कहा कि एक गरीब जिसके पास सर ढकने के लिए छत नहीं है वह कागज़ कहां से दिखाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में करोड़ो लोगो को अपनी जन्मतिथि याद नहीं है वह लोग अपने जन्म प्रमाणपत्र कहा से दिखाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here